नेशनल दर्पण : आज दिनाक 14 जून 2024 को रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव गीताराम जायसवाल ने एससी एसटी विकास परिषद के पदाधिकारियों व रोशनी जन सेवा संस्था के मुख्य संरक्षक व नेता प्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य जी को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा भेंट कर मुलाकात की और माननीय यशपाल आर्य जी से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय प्रवीण माँगरिया के निर्देश अनुसार उत्तराखंड के राजधानी देहरादून में कार्य किया जा रहा है प्रेम सिंह ने बताया कि परवीन माँगरिया का कहना है कि पूरे उत्तराखंड में अपने दलित समाज को एक साथ एक मँच पर लाकर खड़ा करना होगा और अपने समाज के लिए समाज के हको की लड़ाई लड़ी जा सकती है हमारा समाज अभी बटा हुआ नजर आ रहा है देश व प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या होने के बावजूद भी हम कम नजर आ रहे हैं क्योंकि सत्ता में वो लोग अपनी मनमानी करने लगे जिनकी संख्या बहुत ही कम है संगठन के महासचिव जयपाल सिंह ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि हम जब तक अपने समाज के लोगो को एक मन्च पर नही लायेंगे तो हम अपने इस कार्वे को रुकने नही देँगे और उत्तराखंड में अपने अपने बड़े नेता के साथ साथ कँधे से कँधे मिलाकर चलेंगे।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष माननीय यशपाल आर्य समाज के कदावर नेता और व्यवहार के धनी व्यक्ति हैं श्री आर्य जी उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता है जो जन जन की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं माननीय यशपाल आर्य जी कहा कि मैं आपको हर अच्छे कार्य करने के लिए मदद करूँगा और हमेशा आप लोगो के साथ खड़ा रहूँगा आप अपने समाज के संघर्ष करते रहे और अपने समाज के लोगों को जोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें मेरा आशीर्वाद आपके साथ है
इस अवसर पर अनिल शर्मा, राकेश बर्मन, संगीता सैनी लक्ष्मी राणा, सागर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।