सम्बन्धित अधिकारीयों की लापरवाही के चलते राशन की दुकानों से सरकारी राशन की बड़ी कालाबाजारी,
आपको बताते चलें कि गरीबों को वितरण होने वाले सरकारी को राशन की दुकानों से विक्की के माध्यम से ब्लैक बाजार में पहुंचाया जा रहा है, मालूम हुआ है कि राशन की दुकानों से विक्की वाले प्रति दिन 5 कुंतल से 20 कुंतल चावलों को ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं।
☝️प्राइवेट दुकान से ब्लैक में खरीदे गए सरकारी चावलों को ट्रेक्टर ट्राली में लौड करते हुए,
सूत्रों के अनुसार राजलोक कालोनी के बाहर मेन रोड पर एक प्राइवेट दुकानदार हर माह राशन की दुकानों से विक्की वालों के माध्यम से लगभग 1500 कुंतल सरकारी चावलों की ब्लैक में खरीदारी कर रहा है, राशन की दुकानों से चावल खरीद कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर राइस मिलों में सप्लाई कर रहा है , जिसको लेकर सम्बन्धित अधिकारी गण अनजान बने बैठे हुए हैं।