नेशनल दर्पण : विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर  हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह और सचिव उत्तम सिंह चौहान ने तुलसी चौक के पास पार्क में पौधारोपण किया।

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि पूरा विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है। बढ़ते तापमान का बुरा प्रभाव पर्यावरण और मानव व वन्यजीवों पर पड़ रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर दिनों दिन गर्मी लगातार बढ़ रही है। पृथ्वी पर गर्मी के बढ़ते प्रभाव और वातावरण के लगातार गर्म रहने के कारण मानव जीवन तथा प्रकृति में संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक हैं।

प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान की जरुरत है। पर्यावरण बचेगा तो मानव सभ्यता भी बचेगी। पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।

गौरतलब है कि आईएएस अंशुल सिंह ने जब से एचआरडीए में उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है तभी से हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण निरंतर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहा है। हरिद्वार के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर खाली पड़े स्थानों का न सिर्फ सौन्दर्यीकरण किया गया हैं बल्कि एचआरडीए द्वारा उन स्थानों को बच्चों के खेलकूद के लिए भी उपयोगी बनाया गया हैं।

नेशनल हाईवे फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े स्थान हो या कांवड़ पटरी मार्ग यहां एचआरडीए द्वारा विकसित कराए गए जन उपयोगी पार्कों व खेलकूद स्थलों का स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को भी लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading