नीरज चंचल को भावाधस जिलाध्यक्ष घोषित किया।
हरिद्वार : ग्राम कटारपुर में आयोजित कार्यक्रम में कुछ नई नियुक्ति की लोगों का प्रमोशन किया गया और नीरज चंचल जी को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया जिसमें सभी लोगों ने मान सम्मान के साथ में और समाज के उपस्थित लोगों के बीच में भावधस के प्रांत के अधिकारियों ने नई नियुक्तियां की गयी।
इ सब दौरान एसके सिसोदिया, राजेश चाचा, मास्टर कमल, मोनू कुमार चावरिया, अनिल कुमार, अमरदीप, प्रदीप चंचल, केपी बिरला आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।

