Haridwar Today News

Haridwar Today News “काम नहीं तो दाम नहीं” के तर्ज पर 25 कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती के दिए आदेश

Haridwar Today News कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति पश्चात जब कल दिनांक 18-07-23 को अचानक एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा ऑफिस का रुख करते हुए जब पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया तो उनमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर कड़ा रुख लेते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।

Haridwar Today News  इन पुलिस कर्मियों पर हुई कार्यवाही

Haridwar Today News एसएसपी अजय सिंह की इस कार्रवाई से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। जिसमें काॅस्टेबल, सुनील ध्यानी, (आंकिक शाखा), कॉन्स्टेबल, विनय उनियाल, (आंकिक शाखा), महिला कॉन्स्टेबल, नानकी (आंकिक शाखा), महिला कॉन्स्टेबल, कल्पना पांडे (आंकिक शाखा), कॉन्स्टेबल प्रवीण खत्री(बीट/समन सेल/ सीएम हेल्पलाइन), महिला कॉन्स्टेबल, (पुष्पा रावत बीट/समन सेल/सीएम हेल्पलाइन), महिला कॉन्स्टेबल,रीना उपाध्याय,(सीओ ज्वालापुर ऑफिस), कॉन्स्टेबल, पंकज कुमार (सीओ ज्वालापुर ऑफिस),

यह भी पढे : Garhwal Crime News अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर 2 चोर गिरोह को किया गिरफ्तार

महिला कॉन्स्टेबल पूनम(सीओ ज्वालापुर ऑफिस), महिला कॉन्स्टेबल, मनजीत(सीओ सदर ऑफिस), महिला कॉन्स्टेबल,पूनम चौहान(शिकायत प्रकोष्ठ), महिला कॉन्स्टेबल,नीलम (शिकायत प्रकोष्ठ),कॉन्स्टेबल, राजपाल(डीसीआरबी), कॉन्स्टेबल,प्रदीप भट्ट(प्रधान लिपिक शाखा),महिला कॉन्स्टेबल,ममता(प्रधान लिपिक शाखा), कॉन्स्टेबल,मनोज कापड़ी(प्रधान लिपिक शाखा),महिला कॉन्स्टेबल,मंजू जोशी(प्रधान लिपिक शाखा),महिला कॉन्स्टेबल,नीलम जोशी(एसपी क्राइम ऑफिस), कॉन्स्टेबल निर्देश,(एसपी क्राइम ऑफिस),महिला कॉन्स्टेबल,नेहा डुकलान(एसपी क्राइम ऑफिस), हेड कांस्टेबल,नीरज(सीओ ऑफिस),इंस्पेक्टर, दिनेश कोहली(एसआईएस शाखा),उप निरीक्षक, रणजीत खनाडा(एसआईएस शाखा),उप निरीक्षक, अजय शाह(एसआईएस शाखा),हेड कांस्टेबल, बचन सिंह(एसआईएस शाखा)उपरोक्त सभी कर्मचारी व अधिकारी अनुपस्थित रहे।

Haridwar Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading