bijnor News नगीना रायपुर सादात/ जोगीरमपुरी,शिव रात्रि व मुहर्रम,के त्योहारों के मद्देनजर आज थाना नगीना देहात के प्रांगण में पीस कमेटी की मीटिंग थानाध्यक्ष नगीना देहात एस के शर्मा ने ली, उन्होंने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर सभी क्षेत्रीय लोगो से अपील कि के वो अपना ताजिया की ऊचाई कम ही रखें ताकि ऊपर जा रहे हाई टेंशन तारों से बचा जा सके!
यह भी पढे : najibabad journalist problem पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 1 ज्ञापन सीओ को सौपा
bijnor News कोई भी अनहोनी घटना ना हो पाये, मुहर्रम को आपसी भाईचारे और श्रद्धा पूर्वक मनाने की अपील की तथा कहा की मुहर्रम एक गम का और शहादत की याद में मनाया जाता है सभी आपस में मिल जुलकर श्रद्धा पूर्वक मनाये, मीटिंग का संचालन पत्रकार कफील अहमद ने किया!
bijnor News इन लोगों की मौजूदगी में हुई बैठक
bijnor News इस अवसर पर एस आई,प्रदीप कुमार, एस आई,मनोज कुमार,दिवान जबर सिंह,दिवान पवन ढाका,राहुल कुमार, अजीत कुमार प्रधान हाफिज हारुन,कुदरत हुसैन,सलामत हुसैन, नूरा आर्फी, नाज़िम,कुरैशी हाजी शहज़ाद,कारी महबूब कोट,प्रधान डेविड कुमार,कामरान अली, रियासत अली,कारी मुस्तकीम,हाफ़िज़ सरफराज,महफूज़ अहमद,सूधीर कुमार कोट कादर पूर्व प्रधान महेन्दर सिंह प्रवीण कुमार पाल,मोहम्मद अशरफ प्रधान,मोहम्मद ताहिर प्रधान,इदरीस अहमद,मोहम्मद मियां, बिलाल अहमद,अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।