saharanpur dehradun accident अंबाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा गाड़ी में 4 जिंदा जले सहारनपुर के अंबाला हाईवे पर पुल के ऊपर गाड़ी को आगे एवं पीछे दोनों साइड से लगी टक्कर इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में आग लगने से उसमें सवार चारों लोग जिंदा जल गए। saharanpur dehradun accident
यह भी पढे : Haridwar Crime कांवड़ मेला की आड़ में कर दिया यह अपराध, सम्पत्ति हुई सीज
saharanpur dehradun accident 70 वर्षीय महिला की भी हुई मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना रामपुर मनिहारान पुलिस एवं फॉरेंसिक,जांच में जुटी। मृतकों की पहचान कस्बा ज्वालापुर जिला हरिद्वार निवासी उमेश गोयल 70 वर्षीय, सुनीता गोयल 65 वर्षीय,अमरीश जिंदल 55 वर्ष व गीता जिंदल 50 वर्ष के रूप में हुई है।