सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी -परिवारजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम मिशन के तहत वृक्ष रोपण कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश,
हरिद्वार : दिनांक-13-7-2025 दिन रविवार को स्थान 40 वी बाहिनी p A c के प्रागण में खाली जमीन जहां पर A T C गेट से A T M गेट तक एक पेड़ अपने मां के नाम से सावन के महिने में लगाना है जो कि हर पद अधिकारी व सदस्यों को बताना चाहता हूं कि पेड़ आप लोग स्वयं अपने साथ लेकर आगे समय 10 बजे 11 बजे तक पेड़ लगाए जायेंगे तथा 11बजे के बाद P A c पुराने राशन के होल के कैमरे में मंथली मिटिग व बैठक होगी जिसमें आप लोगों के सुझाव व प्रास्ताव व समिति के लिए बहुत लाभदायक होगा आप सब अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति मिटिग रजिस्टर में अंकित करे ।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी -परिवारजन कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अध्यक्ष प्रेमलाल शाह के नेतृत्व में पी एस सी में एक पेड़ मां के नाम मिशन के तहत वृक्ष रोपण कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया।