नेशनल दर्पण : भाजपा के मेयर प्रत्याशी को हराने के कारण हरिद्वार की कांग्रेसी मेयर अनिता शर्मा का नाम मेडिकल शिलापट्ट से गायब,
हरिद्वार : हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पिछले तीन वर्ष पहले कांग्रेसी मेयर अनिता शर्मा के द्वारा करोड़ की भूमि उपलब्ध कराई गई थी, तीन वर्षों उपरांत मेडिकल कॉलेज लगभग तैयार हो चुका है, वर्ष 2021 में शिलान्यास के दौरान लगाए गए शीलापट पर देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्रीय चिकित्सा मंत्री राज्य के चिकित्सा कैबिनेट मंत्री सहित तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद और स्थानीय विधायक का भी नाम शिलापट पर अंकित किया गया है। लेकिन जिस तत्कालीन मेयर ने नगर निगम की सैकड़ो करोड़ की भूमि जनहित के भले के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नि:शुल्क उपलब्ध करा दी थी उनका नाम शिलापट्ट से गायब है।
आपको बताते चलें कि मेयर अनिता शर्मा ने पिछले नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हराकर कांग्रेस पार्टी की मेयर बनी थी। जिसकी वजह से ही शिलापट्ट पर कांग्रेसी मेयर अनिता शर्मा का नाम शिलापट्ट पर नहीं लिखा गया, जो पार्टी महिला हितों की दुहाई देती हुई नहीं थकतीं वह धरातल स्तर पर कुछ और ही नज़र आ रही है।
बता दें कि ये वही अनिता शर्मा है जिन्होंने अपने कार्यकाल में एक इतिहास लिख दिया जो उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के 20 साल में तीन बार उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा की सरकार नहीं लिख पाई।
कहा तो यह जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी नगर निकाय चुनाव में हार के डर से शायद यही वजह है जो बार-बार निकाय चुनावो को पीछे हटाया जा रहा है ।