किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी में पंजाब नेशनल बैंक का भूतपूर्व मैनेजर गिरफ्तार,

शुगर मिल प्रबंधन एवं तत्कालीन बैंक प्रबंधक ने मिलकर दिया था धोखाधड़ी व जालसाजी को अंजाम,

शुगर मिल के 02 कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल,

धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी टीमें,

 

ये था पूरा मामला ,

हरिद्वार: थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों (जिन्हे किसान दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक कोप लोन लिये गए जिसकी संबंधित व्यक्तियों (किसान एवं मजदूर) को खबर ही नही थी।

बैंक नोटिस से मचा हड़कंप,

लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला। उनके लिए ये किसी सदमें से कम न था।

चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा,

संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उ०नि० मोहन कठैत द्वारा शुगर मिल प्रबंधक व तत्कालीन बैंक मैनेजर पी.एन.बी. इकबालपुर के विरुद्ध दिनांक-19.04.2021 को थाना झबरेडा में मु.अ.सं. -144/2021 धारा- 420, 120B IPC में कायम किया गया था तथा विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471ipc की बढोत्तरी कीगई थी।

C.B.C.I.D. को मिली विवेचना की जिम्मेदारी,

उक्त मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही सम्पादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ई०ओ०डब्लू) सी०बी०सी०आई०डी० देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा 05 आरोपियों के 55 C.R.P.C. के तहत नोटिस जारी किए गये थे।

झबरेडा पुलिस ने भूतपूर्व बैंक मैनेजर दबोचा,

झबरेड़ा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी में शामिल पंजाब नेशनल बैंक इकबालपुर के तत्कालीन बैंक मैनेजर बारू सिंह रावत पुत्र स्व० श्री भगवान सिंह रावत (सेवानिवृत्त) को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।

थाना झबरेड़ा पुलिस की इस ठोस कार्रवाई पर स्थानीय क्षेत्रवासियों, विशेष कर किसानों में, खुशी की लहर है।धोखाधड़ी में शामिल आरोपी पवन ढींगरा व उमेश शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर बीते रोज ही जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading