नेशनल दर्पण : हरिद्वार जनपद के रूड़की क्षेत्र में थार गाड़ी में सवार खनन कारोबारी की कार पर जान लेने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के पांच और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व बाइक की बरामद ,
पुलिस मुख्य आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी हैं जेल,
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 20 अक्टूबर को कोतवाली रूड़की क्षेत्र के नगला इमरती (अंडर पास) के समीप गुलाम साबिर पुत्र ताहिर हसन निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार ने तहरीर 02 बाइकों पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा अपने ऊपर जान से मारने की नियत से फयरिंग करने व एक राहगीर वारिस को गोली लगने पर घायल होने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
पुलिस ने घटना के आसपास के चश्मदीद गवाहों के बयान सहित अन्य साक्ष्य एकत्र कर लगातार बदमाशों की तलाश शुरू की। 23 अक्टूबर को थाना बहादराबाद पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड में एक बदमाश नितीश कुमार को दबोच लिया था, जबकि अन्य 03 बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी इसी दौरान पुलिस ने सुधीर व शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू को घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर षडयन्त्र में 03 अन्य के शामिल होने व मुठभेड में घायल आरोपी सहित वारदात में चार शूटरों के शामिल होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने अन्य तीन को भी गिरफ्तार कर लिया है ,पकड़े गए गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पते सुधीर मुख्य षडयन्त्रकारी, प्रीतम उर्फ कल्लू निवासीगण ग्राम कुंआखेड़ा, लक्सर जनपद हरिद्वार (शूटर), मुर्सलीन निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी हरिद्वार, हसनुज्जमा व आरिफ उर्फ हाकम निवासीगण कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है।