नेशनल दर्पण : श्री राम फार्म के पास ग्राम सलेमपुर महमूद खाता संख्या: 01091 श्री राम फार्म के पास सिडकुल क्षेत्र में कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लांटिंग बेची जा रही है ।
विश्वसनीय सूत्रों से मालूम हुआ है कि ग्राम सलेमपुर महमूद, तहसील हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में खाता संख्या: 01091 (मैसर्स मुस्कान जैन) ने कृषि भूमि को कलेक्ट्रेट साहब से परमीशन लेकर खेती करने के लिए क्रय की थी, उसके बाद 2 वर्षो तक प्रयोग में नहीं लाई गई जो सरकार में दर्ज हुई, खातेदार द्वारा पुनः प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर फिर से उसी के नाम उसी श्रेणी में खेती के लिए भूमि अंकित की गई, वहीं 1 वर्ष के बाद 2024 से कृषि भूमि को पुनः प्लांटिंग करके बेची जा रही है।
बता दें कि उक्त भू-माफियाओं के द्वारा भू-अध्यादेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, अब देखना यह है कि हरिद्वार जिला प्रशासन उक्त भू-माफियाओं के खिलाफ धरातल स्तर पर क्या ठोस कार्रवाई अमल में लाने वाले हैं।