कोतवाली नगर
हरिद्वार पुलिस ने शांतिभंग कर रहे 10 लोगों को किया गिरफ्तार,
हरिद्वार : आज 10.08.2024 को रोडवेज बस स्टैंड के पास रिक्शा /टेंपो यूनियन में आपस में गाड़ी खड़ी करने व सवारियों को भरने को लेकर दिनांक- 09/08/2024 हुई लड़ाई झगड़ा में दोनों पक्ष आज पुनः लड़ने झगड़ने के लिए अपने-अपने स्टैंड पर जमा हो गए थे और सड़क पर सरेआम जोर जोर से एक दूसरे पर चिल्लाते हुए हाथा – पाई कर रहे थे तथा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे, जिन्हे मौके पर उपस्थित लोगो एवं पुलिस कर्म0गण द्वारा काफी समझाया परन्तु नही माने और अधिक उत्तेजित होकर आपस में मारने पीटने पर उतारू हो गये जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और जनता में भय का माहौल उत्पन्न होने को लेकर अन्य कोई चारा न देख 10 व्यक्तियो को शांतिभंग करने पर गिरफ्तार करते हुए धारा 170 के अंतर्गत BNSS आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।