पथरी थाना पुलिस टीम ने चोरी की वारदात में शामिल 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार , सोने चांदी के जेवरात बरामद, पकड़े गए आरोपित सपेरा गैंग से रखते हैं ताल्लुक, खंगाली जा रही है हिस्ट्री,
हरिद्वार : भारतीय सेना में तैनात ग्राम टिहरी डोब नगर पथरी निवासी अजय थलवाल पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह थलवाल द्वारा दिनांक 17/7/2024 को थाना पथरी में शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए हैं। शिकायत के मुताबिक थाना पथरी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बताते चलें कि पथरी थाने से कुछ दूरी पर ही सरहद की सुरक्षा कर रहे फौजी के घर चोरी होने के प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने कड़ी मेहनत मशक्कत करते हुए साइंटिफिक एविडेंस जुटाने के साथ-साथ मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
सुराग के आधार पर एक्टिव किए मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना पर दिनांक 28/7/2024 को पुलिस टीम ने पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक से चार संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में चारों संदिग्ध द्वारा वारदात अंजाम देने की बात कबूलने पर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गये सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
आरोपियों को बाद विधिक कार्यवाही नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।