नेशनल दर्पण : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. अब वह जेल से बाहर आ जाएंगे, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनकी रिहाई कब तक संभव है. दरअसल अरविंद केजरीवाल को लोवर कोर्ट ने जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का आदेश पहले लोवर कोर्ट आएगा और यहां से अरविंद केजरीवाल की रिहाई के लिए तिहाड़ जेल में परवाना भेजा जाएगा. इसके बाद ही उनकी रिहाई संभव है।
कहा जा रहा है कि इस कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में 24 से 36 घंटे तक का वक्त लगने की संभावना है. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार या रविवार को ही जेल से बाहर आ पायेंगे।