हरिद्वार : मां मनसा देवी उड़न खटोला अपर रोड के निकट तुमबंडिया धर्मशाला में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार के प्रसिद्ध कथा वाचक अवधेश जी मिश्र का आगमन हुआ इस कार्यक्रम में सामाजिकता से जुड़े चारों दिशाओं से आए हुए समाज सेवी मौजूद रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित आशुतोष तुम बढ़िया ने भगवान राम की स्तुति व हनुमान चालीसा का पाठ कर की और हिंदू धर्म में सबसे पवित्र मां गंगा पंचांग पुस्तक का विमोचन वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ब्राह्मण समाज संस्था के प्रदेश महामंत्री ‌नवनीत शर्मा के नेतृत्व में हुआ अपने विचार रखते हुए पंडित आशुतोष तुमबढ़िया ने बताया कि हम ब्राह्मण समाज से सभी युवाओं को आगे रखते हुए समाज को आगे बढ़ाते हैं जिससे समाज पढ़े लिखे युवाओं से प्रेरित होकर उन्नति प्राप्त करता है पंडित आशुतोष तुमबढ़िया ने बताया कि आज हनुमान जयंती का विशेष दिन है जिसमें भगवान हनुमान ने कलयुग के कल्याण हेतु जीवित देवता के रूप में जन्म लिया है आपकी भक्ति पर चलकर युवा नशे से दूर रहता है और अपने समाज के लिए अच्छा कार्य करता है और माता-पिता की सेवा में लगा रहता है इसी के साथ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित आशुतोष तुम बढ़िया के नेतृत्व में कथावाचक पंडित अवधेश मिश्र ने पंचांग की पुस्तक का विमोचन किया तदोपरांत भोग प्रसाद वितरण किया जिसमें विशेष रूप से संस्था से जुड़े हुए ब्राह्मण समाज से हिंदू फाउंडेशन चलाने वाले पंडित मोहित नवानी शिल्पी पाराशर का भी विशेष योगदान रहा मोहित नवानी ने बताया कि मैं देश विदेश में जाकर मां भारती के सच्चे सपूत के एक सिपाही की तरह युवाओं के लिए कार्य करूंगा उनकी हर परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा आज युवाओं को हमसे जुड़ने की जरूरत है जिससे संगठित होकर हम देश को आगे बढ़ाएं समाज को आगे बढ़ाएं पंडित आशुतोष तुमबढ़िया ने बताया कि जब नई पश्चिम सभ्यता को ज्ञान भी नहीं था तब भी हमारा देश भारत महान कहलाता था और पंचांग देखकर संसार में होने वाली सूर्य चंद्रमा और नक्षत्रों को देखकर संसार में होने वाली घटनाओं का पता बता देते थे सारे शादी बिहा इसी पंचांग पर निर्भर थे यह कैलेंडर अंग्रेजी कैलेंडर से बहुत ज्यादा मान्यता प्राप्त है जिसे करोड़ों वर्षों का ज्ञान है नवनीत पंडित ने बताया कि हिंदू धर्म में इसकी सबसे बड़ी महत्वता है संचालन कर रहे हुए नवनीत शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में पंचांग का वितरण करना 100 धर्म जीतने के बराबर है जो लोग कहते हैं हम कुछ करके दिखाएंगे समाज को नई दिशा दिखाएंगे उनके खोखले वादों से दूर आज पंडित आशुतोष तुमबढ़िया व उनकी टीम ने भगवान राम की स्तुति और पंचांग वितरण कर यह कार्य करके दिखाया समाजसेवी व एडवोकेट सोनल प्रिंस ने भी सभी को भगवान हनुमान जी के जन्मदिन की सभी भक्तों को बधाई थी और कहां हनुमान जी कल्याणकारी देव जिन्हें सूर्य देव पुत्र शनि आदि भी अपना मित्र मानते हैं जिनकी पूजा करने से शनि का प्रभाव भी नहीं पड़ता जिनकी आराधना से सभी का कल्याण होता है जिनकी सेवा भगवान श्री राम जी को प्राप्त है ब्राह्मण समाज से प्रदेश महामंत्री नवनीत शर्मा ने बताया कि आगे भी यह कार्य होते रहेंगे समाज में जनकल्याण योजनाएं चलाएंगे उसके लिए हम सभी तैयार हैं।

इस अवसर पर दुर्गा दत्त, राजू कुरई, किसान नेता चौधरी गजेंद्र, श्रीमती ग्रेस कश्यप, इंदु शर्मा, ललित जोशी, रवि ठाकुर, पवन शर्मा, मोहित, गोपाल, शिव, राकेश शर्मा, पुरोहित वेद प्रकाश, अशोक शर्मा, ललित जोशी, उमाशंकर शर्मा, देहरादून ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गोपाल शिव, अखिल रंजन, मुकेश, गजेंद्र पुनिया, अमर अत्रे, सोनल प्रिंस, नवनीत शांडिल्य, आशुतोष, मोहित नवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading