राजकुमार आनंद इस्तीफा : दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे से राजनीतिक पारा गर्म हो गया है. राज कुमार आनंद के मंत्री पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है।
संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने साथ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस मामले को लेकर दिया बयान,
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया, आज के बाद एक सवाल बंद हो जाएगा. आप के मन में शंका होती है कि ED के छापे के बाद पार्टी क्यों टूट जाती है, ED की कार्रवाई के पीछे AAP को खत्म करने की मंशा है. BJP इस देश की आपराधिक पार्टी है, जो पार्टी और सरकार को तोड़ने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है आज AAP के एक-एक विधायक और मंत्री की परीक्षा है कि इस मुश्किल वक्त में कैसे साथ खड़ा रहना है।
अब बीजेपी में शामिल होंगे राज कुमार आनंद,
सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह की ओर से कहा गया कि ये वही राज कुमार आनंद हैं, जिनके घर 23 घंटे तक ED का छापा पड़ा था. पूरी बीजेपी कह रही थी की राज कुमार आनंद भ्रष्ट है. बस देखना ये है कि आज से लेकर कल तक वो व्यक्ति जिसके लिये बीजेपी ने कहा भ्रष्ट है, उसे माला पहनाकर अपनी पार्टी में शामिल करते है या नहीं, संजय सिंह ने कहा, ‘बीजेपी वालों का कोई चरित्र नहीं है।
संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जब हम रह रहे थे कि बीजेपी हमारे विधायकों से संपर्क कर रही है, पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है, तब सब पूछते थे कि हम यह बात कैसे कह सकते हैं? अब ये सवाल बीजेपी से पूछना चाहिए।
इस्तीफे से कुछ देर पहले तक सीएम केजरीवाल का समर्थन,
गौरतलब है कि राज कुमार आनंद ने पार्टी से इस्तीफा देने से कुछ देर पहले तक सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में पोस्ट करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा था. इसके एक घंटे बाद ही आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ दी।
वहीं, सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमने बार-बार कहा था सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे मकसद दिल्ली और पंजाब की सरकार को गिराना और पार्टी को तोड़ना है. हर आदमी संजय सिंह नहीं है. मुझे लगता है कि वो डर गए. कई बार पार्टी के नेताओं से कह रहे थे कि जैसे ही एक्टिव होता हूं तो फोन आ जाता है. पटेल नगर आरक्षित सीट है. राजकुमार आनंद ये जानते थे कि बीजेपी से हारेंगे और तीसरे नंबर पर आएंगे।
हमें अरविंद केजरीवाल बनना है,
एक बार तो बीजेपी सफ़ल हो गई है लेकिन में अपने साथियों से कहूंगा कि डरना नहीं है. हमें संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया बनना है।
आखिर राजकुमार आनंद को क्यों देना पड़था इस्तीफा,
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि राजकुमार आनंद को 12 अप्रैल के लिये ED का नोटिस आया हुआ था और आज 10 अप्रैल को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।