लघु व्यापार एसो. का 3 वर्षीय चुनाव संपन्न संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, चुनाव संयोजक तेज प्रकाश साहू, सह संयोजक राजेश खुराना, संजय बंसल, कुंवर सिंह मंडवाल ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित कर संजय चोपड़ा को दी वीर की उपाधि।
हरिद्वार। उत्तराखंड में फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मात्र सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के 3 वर्षीय चुनाव संपन्न कराए गए। चुनाव प्रक्रिया रात्रि 10:00 बजे से 3:30 बजे तक प्रारंभ रही, मंगलवार को गंगा वाटिका अलकनंदा घाट के प्रांगण में मुख्य चुनाव संयोजक तेज प्रकाश साहू, सहायक चुनाव संयोजक राजेश खुराना, संजय बंसल, कुंवर सिंह मंडवाल, मुख्य संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की गई।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी लघु व्यापारियों ने अपनी सदस्यता नवीनीकरण के साथ वोटर लिस्ट सत्यापित कर नामांकन पत्र बिक्री के प्रक्रिया प्रारंभ की गई। नामांकन पत्रों के बिक्री के अंतिम समय पूर्ण होने तक केवल 3 ही नामांकन पत्र बिक्री किए गए जिसमें सातवीं बार संजय चोपड़ा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए वही प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, कोषा अध्यक्ष जय सिंह बिष्ट को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। लघु व्यापार एसोसिएशन के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी तेज प्रकाश साहू, सहायक चुनाव अधिकारी राजेश खुराना, संजय बंसल, कुंवर सिंह मंडवाल द्वारा. निर्वाचित प्रमाण पत्र देकर फूल मालाओं से. स्वागत किया।
भारी तादाद में चुनाव प्रक्रिया में सम्मिलित हुए रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी प्रतिनिधि संगठनों ने एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया लगभग 25 वर्षों से रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के लिए संघर्ष कर रहे सातवीं बार नव निर्वाचित हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा को वीर संजय चोपड़ा के नाम उपाधि से भी सम्मानित किया गया। सभी लघु व्यापारियों ने दोहराया अब संजय चोपड़ा का नाम वीर संजय चोपड़ा के नाम से ही जाना जाएगा। मुख्य चुनाव अधिकारी तेज प्रकाश साहू ने बताया शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे और क्षेत्रीय सांसद विधायक अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।