ठग सुकेश चंद्रशेखर जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, उसके द्वारा ठगी में एक्ट्रेस निक्की तंबोली का नाम जब जुड़ा तो वो खासी चर्चा में आई थी। अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाने वाली निक्की तंबोली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म जोगीरा सारा रा रा में नजर आने के कारण फिर चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन जैसे मझे हुए कलाकार के साथ उनकी ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। इससे पहले पिंक कलर की साड़ी में निक्की तंबोली ने फोटो शूट करवाकर तहलका मचा दिया है।
भाई जतिन तंबोली की कोरोना से मौत होने के बाद निक्की जबरदस्त डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। निक्की तंबोली अपने ऐस ही कातिलाना अंदाज के लिए अपने फैंस के बीच में खूब पसंद की जाती है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के मराठी परिवार में 21 अगस्त 1996 को जन्मी निक्की तंबोली ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की।
जब भाई की मौत हुई जब निक्की खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के लिए देश से बाहर गई हुई थीं। 2019 में तेलगु हॉरर कॉमेडी फिल्म चिकती गाडिलो चितकोटुडु से एक्टिंग करियार की शुरूआत करने के बाद निक्की तंबोली ने साउथ की एक्शन हॉरर फिल्म कंचना 3 और थिप्पारा मीसम समेत अन्य फिल्मों में नजर आई हैं ।
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 जो 2020 में आय था उसमें निक्की तंबोली ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं थी। कलर्स चैनल के शो सिर्फ तुम के अलावा निंकी कई म्युजिक एलबम में भी नजर आ चुकी हैं। निक्की का नवाजु्दीन के साथ जोगीरा सारा रा का आइटम सॉग रिलीज हुआ तो एक्ट्रेस की खूब तारीफ हुई। जोगीरा सारा रारा के रिलीज का निक्की बेशर्बी से इंतजार कर रही हैं। निक्की पहले दिल किसी से’, ‘शांति’, ‘बाहरी दुनिया’, ‘नंबर लिख’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। निक्की तंबोली का ये साड़ी लुक लोगों को बहुत पसंद आया था।