थाना पथरी
दिनांक 13/03/24
NDPS के मामले में वांछित चल रहा,स्मैक तस्कर आया पुलिस की गिरफ्त में,
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस द्वारा दिनांक 6/5/23 को अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी का कासमपुर थाना पथरी को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, दौराने पूछताछ अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू द्वारा अपने दो साथियों के नाम पुलिस को बताए गए थे, पथरी पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में दबीशें दी गई,किंतु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे, फरार अभियुक्त हाफिज सुलेमान पुत्र दिलशाद के माननीय न्यायालय से NBW जारी किया गया, माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस द्वारा दिनांक 12/3/2024 को अभियुक्त हाफिज सुलेमान पुत्र दिलशाद को रायपुर दरेडा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण 👉हाफिज सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी कासमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास👉1-मु.अ.स.-53/23, धारा -8/21 NDPS ACT थाना भगवानपुर ।2-मु.अ.स.-338/20, धारा -8/21 NDPS ACT थाना रानीपुर।3-मु.अ.स.-540/21 धारा -8/21 NDPS ACT थाना रानीपुर ।
4-मु.अ.स.-554/22, धारा -8/21 NDPS ACT थाना ज्वालापुर,
5-मु.अ.स.-663/22 धारा 8/21 NDPS ACT थाना ज्वालापुर,
6-मु.अ.स.-172/23धारा 8/21 NDPS Act,
पुलिस टीम में 👉1-उपनिरीक्षक नवीन चौहान,
2-उपनिरीक्षक रोहित कुमार, 3-कांस्टेबल 1533 अनिल पंवार 4-कांस्टेबल 491 सुखविंदर 5- कांस्टेबल 180 दीपक चौधरी।