नेशनल दर्पण : आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को गांधी जयंती के पूर्व आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल में आयुष विभाग द्वारा गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में शत्रुघन घाट से लेकर जानकी सेतु तक गंगा घाटों की साफ सफाई की गई।यह कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, टिहरी गढ़वाल डॉ0 सुभाष चंद्र एवं नोडल अधिकारी आयुष मिशन डॉ0 आनंद श्रीवास्तव की उपस्थिति में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,मुनि की रेती के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा चलाया गया।

इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं विदेशी पर्यटकों द्वारा भी प्रतिभाग़ कर अपना सक्रिय योगदान दिया गया। इस अवसर पर डॉ0 सुभाष चंद्र ने स्वच्छता के महत्व को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए कहा आयुष मंत्रालय के निर्देशन में जनपद के सभी चिकित्सालयों के आसपास सफाई अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमें अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ साथ आसपास और पर्यावरण की साफ सफाई पर विशेष ध्यान चाहिए क्योंकि पर्यावरण के स्वच्छ रहने पर ही हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने घाट पर उपस्थित सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गंगा की पवित्रता बनाए रखने की अपील की। नोडल अधिकारी डॉ आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष विभाग द्वारा अन्य कार्यक्रम जैसे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी चिकित्सालयों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषकर महिलाओं और युवतियों को पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, किशोरावस्था जन्य मनोशारीरिक बदलाव आदि विषय पर जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ0 अतोल सिंह राणा के अतिरिक्त डॉ विवेक कुमार, डॉ शोभा रानी डॉ प्रियंका, योग प्रशिक्षक डॉ राकेश सेमवाल shri राकेश मैठाणी , श्री सुभाष गौड़ , श्री महेंद्र नेगी, श्रीमती ऊषा जोशी, श्रीमती प्रीति सेमवाल, योग श्री संदीप तथा श्रीमती सुषमा, श्री कुंवर सिंह नेगी तथा स्वच्छक श्री राजीव आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

