वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत कोतवाली गंगनहर में आयोजित की गई गोष्ठी,
गोष्ठी में संभ्रांत व्यक्तियों, अखाड़ा खेलने वाले व ताज़िया बनाने वाले व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया,
SSP हरिद्वार के निर्देश पर दिनांक 04.07.2025 आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली गंगनहर परिसर में एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में मुस्लिम समुदाय, ताजिया आयोजकों, अखाड़ा प्रतिनिधियों सहित अन्य समाज के संभ्रांत लोगों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिया जुलूसों को पूर्व निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए निर्धारित स्थानों तक ले जाने हेतु सभी उपस्थितजनों को अवगत कराया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि कोई भी अखाड़ा जुलूस मार्ग से इधर-उधर न भटके तथा समय का विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके अतिरिक्त ताजियों की ऊंचाई को मानक अनुसार सीमित रखने तथा विद्युत तारों व अन्य संरचनाओं से सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतने हेतु आयोजकों को निर्देशित किया गया।
सभी आयोजकों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की सहमति जतायी।