हरिद्वार में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर खंड शिक्षा अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,
हरिद्वार : भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस टीम ने आज एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी ब्रज पाल सिंह राठौर ने पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं बटालियन पीएसी, हरिद्वार की मान्यता के औपबंधिक प्रमाणपत्र (नवीनीकरण प्रमाणपत्र) जारी करने के एवज में पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अधिकारी द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस टीम ने पूरी योजना के तहत ट्रैप बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी ने पीड़ित से 20 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, मौके पर मौजूद विजिलेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी से पूछताछ शुरू कर दी है और रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी अधिकारी द्वारा पूर्व में भी इस तरह की अवैध वसूली की गई है या नहीं।
इस कार्रवाई को शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। विजिलेंस की इस सख्त कार्रवाई से साफ है कि रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

