सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर में महिला पटवारी को घूस लेते हुए रंगहाथों पकड़ा गया है। उस पर पांच हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जमीन की पैमाइश के नाम पर घूस मांगने का मामला सामने आते ही टीम ने जाल बिछाया था।
कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। टांडा थाना क्षेत्र के बैजिनी गांव निवासी इनायत अली ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनकी जमीन की पैमाइश कराने के एवज में पटवारी 10 हजार की मांग कर रही है।
पटवारी से भूमि संबंधित कोई भी काम कराना पड़े तो पहले रिश्वत देने की बात जेहन में तैरने लगती है। क्योंकि पटवारी के पास किसी का काम कराना है तो बिना रिश्वत के काम ही नहीं करते। ज्यादातर पटवारी सिफारिश को भी इंगनौर कर देते हैं।
आरोप है कि पटवारी ने पांच हजार एडवांस के तौर पर देने को कहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की। तय योजना के तहत इनायत अली पांच हजार देने के लिए राम विहार स्थित पटवारी के आवास पर पहुंचे।
जैसे ही रुपये दिए गए पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर महिला पटवारी रिचा सक्सेना को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद टीम आरोपी महिला पटवारी को सिविल लाइंस थाने ले आई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

