थाना पिरान कलियर
गौ तस्करों पर SSP हरिद्वार के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार लगातार जारी,
कलियर पुलिस व गौवंश स्क्वाड की संयुक्त टीम ने अवैध पशु कटान करते हुए 04 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,
कब्जे से 160 किलो पशु मांस, अवैध पशु कटान के उपकरण तथा एक जिंदा गौवंश बरामद,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार जनपद में गौकशी व अवैध पशु कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं गोवंश संरक्षण स्क्वायड को निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान के क्रम में में उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वाड एवं पिरान कलियर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान संचालित किया गया।
दिनांक 29.11.2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर तेलियान मस्जिद, कलियर के पास छापेमारी की गई, जहाँ मन्ना नामक व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ अवैध रूप से पशुओं का कटान कर रहा था।
पुलिस व गौवंश स्क्वाड टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों व्यक्तियों को रंगे हाथ दबोचा।आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 332/2025, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का विवरण –
1. मन्ना पुत्र फतह, निवासी वार्ड नं. 01, कलियर, हरिद्वार, उम्र 38 वर्ष
2. वहीद पुत्र सईद, निवासी वार्ड नं. 03, कलियर, हरिद्वार, उम्र 58 वर्ष
3. अजीम पुत्र सईद, निवासी वार्ड नं. 01, कलियर, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष
4. दिलशाद पुत्र मुन्ना, निवासी मोहल्ला अहमदखेड़, कीरतपुर, बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी नई बस्ती कलियर, हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1. 160 किलो पशु मांस
2. अवैध पशु कटान के उपकरण
3. 01 जिंदा गौवंश,

