जनपद हरिद्वार में डेंगू मच्छर का कहर, डेंगू मच्छर ने ज्वालापुर खाद्यान्न अधिकारी Mi की ले ली जान, संबंधित अधिकारी सोए कुंभकर्णी नींद, गोदाम में कार्य करने वाली लेबर में डेंगू का खौफ,
हरिद्वार : आपको बताते चलें कि हरिद्वार/ ज्वालापुर राजकीय खाद्यान्न गोदाम में बरसाती पानी जमा होने से पानी में डेंगू मच्छर पैदा हो गए, डेंगू मच्छर ने गोदाम में कार्य करने वाले Mi श्री अरुण कुमार को गत दिनों पहले काट लिया था, जिससे उन्हें डेंगू हो गया, जिनका उपचार जाॅलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था, उपचार के दौरान ही Mi श्री अरुण कुमार का निधन हो गया। अरुण कुमार की मौत से पूरे विभाग में शौक की लहर दौड़ गई।
इस सम्बन्ध में डिप्टी RMO श्री प्रमोद कुमार सती की बाइट –
वहीं खाद्यान्न गोदाम में लेबर का कार्य करने वाले लोगों ने बताया कि Mi श्री अरुण कुमार को डेंगू मच्छर के काटने का मामला सामने आने के उपरांत अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए अपने-अपने आफिस में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करा लिया। उन्हें हम गरीब लोगों की जान की कोई परवाह नहीं अगर हमारी जान की परवाह होती तो वह जमा हुए बरसाती पानी को यहां से निकलाते या फिर सभी जगह पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराते।
आपको बता दें कि जनपद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा समाप्त होने व बरसात के मौसम में हर वर्ष डेंगू मच्छर पैदा होकर पूरे जनपद में कोहराम मचा देते हैं। और डेंगू के प्रकोप से लड़ते-लड़ते कई लोगों की जान चली जाती है। बावजूद इसके सम्बंधित विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए रहते हैं जब तक कोई हादसा ना हो तब तक वह कुंभकर्णी नींद से नहीं जागते।
आखिर अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारीगण अपनी अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर हरिद्वार वासियों को डेंगू मच्छर के कहर से बचाने के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं।