भारी वर्षा के कारण जनपद में क्षतिग्रस्त हुई सभी सड़कों का तत्परता से संबंधित अधिकारी आंकलन कर मरम्मत कार्य शुरू करें- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
राज्य सेक्टर एवं जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करें तथा जो भी कार्य किए जा रहे है उन् कार्यों को समयावधि के अंतर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करे,
जनपद में जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं शासन द्वारा स्वीकृत की गई है, जो किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो पा रही है उनका विवरण आगामी जनसुनवाई में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित
हरिद्वार : जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि भारी वर्षा के कारण जो भी सड़के क्षतिग्रस्त एवं गड्ढा युक्त हो गई हैं उनको तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन जो भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उनका आंकलन कर उनका मरम्मत कार्य जल्द से जल्द शुरू करते हुए सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भी अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण करते हुए जो भी सड़के क्षतिग्रस्त ही जिन्हें ठीक कराया जाना हैं उसकी सूचना संबंधित सड़क विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
राज्य सेक्टर एवं जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का शीघ्रता से व्यय करना सुनिश्चित करें,
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य सेक्टर एवं जिला सेक्टर के अंतर्गत स्वीकृत की गई धनराशि के सापेक्ष जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करते हुए स्वीकृत धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करें,इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जो विभाग बी एवं सी श्रेणी में चल रहे है,उन्हें ए श्रेणी में आने के निर्देश दिए हैं।
जनपद में स्वीकृत विभिन्न विकास योजनाएं जो किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो पा रही हैं उसका विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं स्वीकृत की गई है तथा जो उनके माध्यम से संचालित हो रही है जो किन्ही कारणों से स्वीकृत नहीं हो पाई उनका पूरा विवरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए।