घटिया निर्माण कार्य की खुली पोल, लोक निर्माण विभाग से बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क एक महीने बाद ही हुई धराशाई ,
आपको बताते चलें कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इककड खुर्द से ग्राम इब्राहिमपुर को जाने वाले मार्ग की सड़क का निर्माण अप्रैल 2025 में लोक निर्माण विभाग द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कराया गया था।
बता दें कि जिस समय इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण किया जा रहा था उस समय घटिया निर्माण कार्य और सड़क चौडीकरण को लेकर ग्रामीणों और ठेकेदार के साथ काफी नोंक-झोंक हुई थी। उस समय सड़क चौड़ी करने पर तो सहमति बन गई थी लेकिन घटिया निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ। घटिया निर्माण कार्य के चलते सड़क निर्माण के एक माह बाद ही सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी जिस पर सम्बंधित ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते क्षतिग्रस्त हुई सड़क को सही करा दिया जाता तो आज यह सड़क 4-5 जगह से क्षतिग्रस्त नहीं होती।
उक्त क्षतिग्रस्त हुई सड़क के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागीय अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई सड़क का मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है बहुत जल्द क्षतिग्रस्त हुई सड़क को सही करा दिया जाएगा।
आखिर अब देखना यह है कि ख़बर प्रकाशित होने के उपरांत सम्बंधित अधिकारीगण क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कब कराया जाएगा।