श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार जिला ईकाई के युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,

पत्रकारों के युवा संवाद कार्यक्रम में बोले जिलाधिकारी  जल्द होगा सवालों का समाधान,

हरिद्वार : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, हरिद्वार के तत्वावधान में युवा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश पांडेय और संचालन महासचिव विनित धीमान ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने जिलाधिकारी को फुलों का गुलदस्ता भेंटकर और चुनी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इसके उपरांत शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा / वार्ता के दौरान पूछे गए सवालों में बारिश के दौरान शहर में जलभराव, चोरी की घटनाओं में वृद्धि, नशे का बढ़ता कारोबार, पत्रकारों की सुरक्षा, हरकी पौड़ी पर गंदगी का अंबार, सड़कों की खस्ताहालत, असमय बिजली और पानी की कटौती, अधिकारियो का फोन रिसीव नहीं करने सहित अन्य समस्याओं पर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई। अनंत में जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं पर मंथन करने के उपरांत जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वाशन भी दिया। उन्होंने सभी मुद्दों पर संबंधित मौके से अधिकारियों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत करा यथा शीघ्र निपटारा करने की बात कही।

 

वहीं निर्वाचित महिलाओं को दरकिनार करते हुए छुटभैय्ए नेताओं के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों पर अतिशीघ्र संज्ञान लेने के लिए कहा गया।

युवा संवाद कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे, महामंत्री विनीत धीमान, कोषाध्यक्ष देवम मेहता, प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी , उपाध्यक्ष संजय कश्यप एवं निशांत चौधरी, सचिव संजय भारती, विक्की सैनी ,अनुभव बंसल,मनोज ठाकुर ,नवीन कुमार ,संदीप कुमार ,सुमित कुमार वर्मा ,बिजेंद्र शीर्षवाल ,कमल शर्मा ,सागर कुमार ,विजय प्रजापति ,मो० नदीम सलमानी ,सरविंद्र कुमार विक्रम सिंह बीस्ट ,विजय कुमार ,अशोक गिरी ,संजय कुमार ,प्रभात कुमार,अनुभव गर्ग ,कुलदीप खंडेलवाल ,कुलदीप शर्मा ,पंकज स्वनी ,सागर ठाकुर ,मो ० दानिश ,शिव कुमार पाठक ,अनूप सिंह सिद्धू ,इंद्रा कुमार शर्मा व् नावेद अख्तर इत्यादि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading