गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहब को लेकर सिख समाज ने फिर से किया बैठक का आयोजन,
आपको बताते चलें कि श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति की बैठक में सभी ने एकमत होकर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए संघर्ष को तेज गति से आगे बढ़ाने और कई मुद्दों पर चर्चा कर प्रशासन से वार्ता करने का निर्णय लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति के सदस्य अनूप सिंह सिद्धू ने बताया जो हरजीत सिंह दुआ के द्वारा ज्ञान गोदड़ी साहब को लेकर बयान दिया गया है वह बिल्कुल सही नहीं है हमें गुरुद्वारे का वही स्थान चाहिए जो मूल स्थान है सरकार हमें इधर-उधर स्थान देगी तो हम नहीं लेंगे और रही बात जहां पर फिलहाल हरजीत सिंह दुआ के द्वारा बताया गया है कि गुरुद्वारे का स्थान मिल चुका है वह धरना स्थल है वहां पर हम गुरुद्वारा नहीं बना सकते नहीं मान सकते हैं हमें वही जगह चाहिए जहां पर हमारे गुरुओं ने आकर पूजा पाठ और तपस्या की थी।
बैठक में समिति के संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि सभी को एकजुट होकर गुरुद्वारे के लिए संघर्ष करना है। पिछले नौ वर्षों से सिख समाज गुरुद्वारे के लिए निरंतर धरना दे रहा है। कुछ लोगों के द्वारा संघर्ष को गलत दिशा में ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के चुनाव नहीं हो रहे, जिसके कारण संगत में रोष है समिति के अध्यक्ष सुब्बा सिंह ढिलो ने कहा कि हम हरजीत सिंह दुआ के बयान का पूरी तरह से विरोध करते हैं हम उनकी किसी भी बात से सहमत नहीं है हम शासन प्रशासन से मांग करेंगे के जो कमेटी हरजीत सिंह दुआ के द्वारा बनाई गई है उसको भंग किया जाए और साथ ही उन्होंने कहा जिस जगह को हरी सिंह दुआ के द्वारा गुरुद्वारा बताया जा रहा है वहां पर हम मिलकर धरना प्रदर्शन किया करते थे और हमारे सिख समाज के लोग जहां बैठते हैं सुबह-शाम पूजा पाठ जरूर करते हैं तो और उसी जगह को हरजीत सिंह दुआ ने गुरुद्वारा ज्ञान गोदरी बताना शुरू कर दिया जो की बिल्कुल गलत है।
बैठक में उपस्थित बाबा पंडित,सतपाल सिंह चौहान, उज्जवल सिंह, हरमोहन सिंह, जोगिंदर सिंह, अनूप सिंह, सिद्धू सुबा सिंह ढिल्लों, बलविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, चावला बसंत सिंह, जोबन सिंह,बिक्रमजीत सिंह, आदि सदस्य उपस्थित रहे।