पिरान कलियर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में कूड़े का अंबार, इंटर कॉलेज के छात्रों और क्षेत्रवासियों की बढ़ी मुश्किलें, हो सकते हैं खतरनाक बिमारियों का शिकार, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप,
हरिद्वार/पिरान कलियर नगर पंचायत की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, वार्ड नंबर 03 में नगर पंचायत द्वारा पूरी नगर कलियर क्षेत्र का कूड़ा एक जगह इकट्ठा किया जा रहा है। जो एक चिंताजनक बात यह है।
आपको बताते चलें कि कि जहां पर यह सारा कूड़ा डंप किया जा रहा है वह स्थान घनी आबादी वाले इलाके में आता है और इसके ठीक आगे एक सरकारी इंटर कॉलेज भी स्थित है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कूड़े के ढेर से उठ रही दुर्गंध और गंदगी के कारण छात्रों और स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। स्थिति इतनी खराब है कि अभिभावकों ने बच्चों की सेहत को लेकर गंभीर चिंता जताई है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि बरसात के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं, बारिश होने के बाद कूड़े का सारा गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है और पानी का बहाव इतना तेज होता है कि गंदगी के साथ यह पूरे क्षेत्र को गंदा कर देता है। इस दौरान स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों और राहगीरों को इसी गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन प्रतिनिधि दोनों ही इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि बच्चों और बुजुर्गों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इस कूड़े को यहां से नहीं हटाया गया और उचित सफाई व्यवस्था नहीं की गई तो वे नगर पंचायत और चेयरमैन प्रतिनिधि के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन करेंगे।
उक्त विषय पर जब पिरान कलियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द टीम भेज कर सारा कूड़ा उठा दिया जाएगा।