हरिद्वार/ पिरान कलियर नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में में दिनांक 22 8.2025 को स्वास्थ्य आहरण योजना और पारितोषिक योजना के अंतर्गत नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा पर्यावरण मित्रों को वर्दी, नगद धनराशि के चेक, मेडिकल किट, रेनकोट, गमबूट वितरण किए गए।
गौरतलब यह है कि स्वास्थ्य आहरण योजना और पारितोषिक योजना के अंतर्गत नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा पर्यावरण मित्रों को वर्दी, नगद धनराशि के चेक, मेडिकल किट, रेनकोट, गमबूट वितरण कार्यक्रम में निर्वाचित माननीय चैयरमेन महोदया पुरस्कार भेंट करती हुई कहीं दिखाई नहीं रही जिसकी अनुपस्थिति कई सवाल खड़े कर रही है।
आज कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम प्रधान अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान सभासद अमजद अली, दिलबाग, नाजिम त्यागी, दानिश सिद्दीकी, राशिद अली, सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर शहजाद, राशिद अली, जावेद अली, गुलफाम साबरी, व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।