हरिद्वार/भगवानपुर दिनांक 20 अगस्त को पूर्व से निर्धारित समय प्रति 11:00 बजे किसान यूनियन अध्यक्ष पदम सिंह रोड एवं उनके यूनियन के प्रतिनिधि गण तथा राजस्व विभाग बिजली विभाग हाईवे विभाग गन्ना मिल इकबालपुर के प्रतिनिधि के साथ एक बैठक का आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी भगवानपुर श्री देवेंद्र सिंह नेगी जी के द्वारा की गई जिसमें ग्रामीणों के द्वारा हाईवे के अधिकारियों पर कार्यों में लापरवाही एवं भूमि का मुआवजा तथा नाले निर्माण न करना अंडरपास के नीचे पानी की निकासी ना होना आदि आरोप लगाए गए तथा बिजली विभाग पर भी तरह-तरह के आरोप लगाएंगे जिसमें स्मार्ट मीटर बिल्कुल भी नहीं लगे देने के लिए किसान यूनियन ने कहा कि यदि कोई जबरदस्ती स्मार्ट मीटर गांव में लगाएगा तो हम उसके साथ कुछ भी कर सकते हैं बिजली विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा अनुरोध किया गया के गांव में बिना हमारी सहमति के बिना बिल्कुल भी स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए इब्राहिमपुर के ग्राम प्रधान के द्वारा कहा गया कि हमारे गांव में बिजली के तारों की लाइन ढीली है एवं कई जगह खंभे भी तिरछे हैं गन्ना शुगर मिल इकबाल में गाने का भुगतान कराया जाए परंतु हायर ऑफिसर नहीं आए हैं राशन कार्ड में यूनिट प्राइस है तथा गरीब लोगों के राशन कार्ड बनाएं प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा सड़के बनाई गई परंतु एक वर्ष के अंदर ही टूट गई है विभाग के लापरवाही की गई दिल्ली की सैदाबाद की हाईवे के द्वारा पैसों में भुगतान नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि नाला भी गलत बनाया जिससे हमारी फसले खराब हो गई है तथा हमें फसलों का मुवावजा भी नहीं मिला चकबंदी में SOC अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की गई कल 22 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया बैठक में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता तहसीलदार दयाराम जी आदि अधिकारी उपस्थित रहे बैठक शांतिपूर्वक संपन्न की गई।