जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रातःकाल में किया विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण,

फील्ड कर्मियों को क्षेत्र में ही बने रहने के दिए सख्त आदेश,

जनता से गलत व भ्रामक सूचनाएं न देने व अफवाहों से बचने और सतर्कता बरतने की कि अपील,

हरिद्वार : दिनांक 06-08-2025 को जिलाधिकारी मयूर  दीक्षित ने बरसात के कारण नदियों तथा तालाबों के बढ़ते जल स्तर को गंभीरता से लेते हुए रात्रि 02 बजे तक स्वयं अपडेट लेते रहें तथा प्रातःकाल में भगत सिंह चौक, चन्द्राचार्य चौक, भीमगोड़ा प्राचीन सिद्धपीठ डाट महाकाली मन्दिर के पास क्षतिग्रस्त रेल मार्ग रिस्टोरेशन कार्य, मनसा देवी मंदिर तथा मन्दिर पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने भगत सिंह तथा चंद्राचार्य चौक के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई को भगत सिंह व चंद्राचार्य चौक तथा ज्वालापुर अण्डर बायपास पर होने वाले जलभराव के परमानेन्ट समाधान हेतु डीपीआर शासन में प्रेषित करने, 3डी मॉडलिंग करने सहित विभिन्न पहलुओं को समाहित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि जल निकासी हेतु लगाये गये पम्पों के पास पानी व विद्युत दोनों ही हैं, इसलिए कहीं पर भी लूज़ कनेक्शन न हों, जल निकासी के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से विशेष सावधानी बरती जाये नाले का पानी हल्का सा भी ओवर फ्लो होने पर तत्काल जल निकासी हेतु पम्प शुरू किये जायें। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को नालों तथा नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने बताया कि भगत सिंह एवं चंद्राचार्य चौक से से जल भराव की समस्या के स्थायी व्यवस्था हेतु 30 करोड़ की तथा ज्वालापुर अण्ड बायपास में जल भराव की स्थायी समाधान हेतु 47 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान द्वारा बताया गया कि भगत सिंह व चन्द्राचार्य चौक पर जल निकासी हेतु लगातार पम्प संचालित किये जा रहे हैं, परन्तु आधुनिक तकनीकि के पम्प व जनरेटर होने के कारण आवाज न आने से कुछ व्यक्तियों को पम्प बन्द होने का आभास हुआ था, जबकि पम्पों के माध्यम से जल निकासी का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading