अवैध रूप से संचालित आक्सफोर्ड फार्मा के खिलाफ उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय रुड़की कारवाई करने में नाकाम,
हरिद्वार : आज दिनांक 29 जुलाई 2025 में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय रुड़की में एक शिकायत पत्र प्रेषित कर अवैध रूप से संचालित आक्सफोर्ड फार्मा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है।
शिकायत कर्ता ने बताया कि इससे पूर्व में भी अवैध रूप से संचालित प्लांट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वाटशफ मैसेज व शिकायत पत्र दिए गए थे लेकिन UK. PCB क्षेत्रीय कार्यालय रुड़की के अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से संचालित प्लांट के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए संचालित प्लांट को बंद दिखाकर कुछ दिनों के उपरांत अवैध रूप से संचालित प्लांटों का रिनुअल करके PCB अधिकारियों के द्वारा राज्य सरकार के राजस्व को लाखों रुपए की हानि पहुंचाने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि किशनपुर, पुहाना चौक स्थित आक्सफोर्ड फार्मा जो पिछले डेढ़ वर्ष से अवैध रूप से चल रही है जिसको लेकर PCB के अधिकारी जानकर भी अनजान बनकर कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। PCB अधिकारी क्षेत्र में आक्सफोर्ड फार्मा की तरह ही अनगिनत अवैध प्लांट चलवाकर प्लांट आनर्स को लाभ पहुंचाने और अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए राज्य सरकार के राजस्व को लाखों रुपए की हानि पहुंचाने में लगे हुए।
उन्होंने बताया कि उक्त आक्सफोर्ड फार्मा के खिलाफ कार्रवाई कराने के सम्बन्ध में 16 जुलाई को वाटशफ के माध्यम से शिकायत की गई थी और आज फिर से 29 जुलाई 2025 को आक्सफोर्ड फार्मा के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए शिकायती पत्र दिया गया है।
आखिर अब देखना है कि उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय रुड़की के द्वारा आक्सफोर्ड फार्मा के खिलाफ कितनी जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।