रिपोर्ट – बिजेंद्र शीर्षवाल
विजीलेंस टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो को रंगें हाथों किया गिरफतार, रिश्वत की रकम भी बरामद,
आपको बताते चलें कि हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में 25 जुलाई 2025 को उस समय हड़कंप मच गया जब देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने एक रिश्वत खोर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्सर तहसील कानूनगो सुभाष को रुपए 20000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आरोपी हाल ही में लेखपाल से प्रमोशन पाकर कानूनगो बना था और एक भूमि संबंधित कार्य के एवज में पीड़ित से घूस की मांग कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर विजीलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। और तय रणनीति के अनुसार, पीड़ित को रिश्वत की रकम के साथ चकबंदी कार्यालय के पास भेजा गया। जैसे ही सुभाष ने बीस हजार रुपये लिए, विजीलेंस टीम ने तुरंत दबिश देकर मौके पर ही रिश्वतखोर को पकड़ लिया।
बता दें कि मौके से विजीलेंस टीम ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विजिलेंस की टीम ने आरोपी के किराए के मकान पर भी तलाशी ली। इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर का माहौल गर्म है और अधिकारी-कर्मचारी दबे स्वर में पूरे घटनाक्रम की चर्चा कर रहे हैं। विजिलेंस की इस सटीक और त्वरित कार्रवाई को लेकर आमजन और विभागीय स्तर पर सराहना हो रही है।