नेशनल दर्पण : उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए चंपावत जिले में 22 वर्षीय महिला ईशा को एमडीएमए (MDMA) जैसे खतरनाक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बरामद किए गए नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹10.23 करोड़ कीमत बताई जा रही है। ड्रग्स दो पैकेटों में मिली है एक पैकेट में यह भूरा ढेलेदार पदार्थ 3.42 किलो और दूसरे पैकेट में 2.26 किलो सफेद दानेदार पदार्थ एमडीएमए थी।
यह कार्रवाई कुमायूं रेंज की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल के नेतृत्व में चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
आपको बताते चलें कि पुलिस को लंबे समय से चंपावत-पिथौरागढ़ मार्ग पर ड्रग्स तस्करी की आशंका थी। सतर्कता और खुफिया जानकारी के आधार पर एक महिला को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया।
जांच के दौरान उसके पास से दो पैकेट बरामद किए गए जिनमें भारी मात्रा में एमडीएमए मौजूद था। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि यह केवल एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि ड्रग नेटवर्क पर गंभीर प्रहार है। उन्होंने टीम की तत्परता और तकनीकी सटीकता की प्रशंसा की।