हरिद्वार : आज दिनांक 5/7/25 को जन संघर्ष मोर्चा पदाधिकारियों ने शीतला माता घाट पर पहुंचकर कांवड़ यात्रा की सकुशल यात्रा के लिए मां गंगा से प्रार्थना की साथ ही श्री यंत्र मंदिर बैरागी कैंप मार्ग का मुद्दा उठाने पर मीडिया के भी मौके पर पहुंच कर मुआयना करने पर वाहन पहुंच कर मीडिया कर्मियों को दिखाया कि मार्ग की हालत तो अत्यंत खराब थी ही साथ ही श्रीयंत्र मंदिर पुल पार करते ही गंदगी के अंबार लगा हुआ है।
जिस पर जन संघर्ष मोर्चा ने आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन से अतिशीघ्र गंदगी को सफाई कर मार्ग दुरस्त करने की मांग की ।
अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि पिछले दो दिनों से लगातार मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा के कार्यों की समीक्षा कर रह हैं साथ ही उन्होंनेएक बजट को दुगुना कर वाहवाही भी बटोरी परंतु धरातल पर कार्य नगण्य है इस मार्ग के साथ ही अभी तक कांवड़ यात्रा के किसी भी मार्ग पर कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही श्रीयंत्र बैरागी कैंप मार्ग पर सफाई के साथ मरम्मत कार्य ना हुआ तो तो जन संघर्ष मोर्चा सड़क पर उतरकर विरोध करेगा ।
मौके पर उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर,प्रवक्ता राजेश बादल,जिलाध्यक्ष सुंदर उपाध्याय,जिला महासचिव कुलदीप अरोड़ा,सचिव सतपाल सिंह,महामंत्री बिजेंद्र शीर्षवाल आदि उपस्थित रहे।