विजीलेंस टीम ने चकबंदी विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफतार,
आपको बताते चलें कि सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय मगलौर लिपिक वनोद को रुपए 2100/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता के द्वारा सतकर्ता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून कार्यालय में एक शिकायत पत्र देकर उसमें लिखा कि मेरे भाई ने अपनी बुआ से एक प्लाट क्रेय किया था, जिसका दाखिल खारिज करने के एवज में सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय मंगलौर जिला हरिद्वार में तैनात विनोद कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत कर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था एवं ऐसे भ्रष्ट/रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कराना चाहता था।
उपरोक्त शिकायती पत्र पर सतकर्ता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दिनांक 4 जुलाई 2025 को सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय मंगलौर जिला हरिद्वार में तैनात लिपिक विनोद कुमार को शिकायत कर्ता से रुपए 2100/- की रिश्वत लेते हुए, सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय कुरड़ी मंगलौर से गिरफ्तार किया गया है।
सतकर्ता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य जगहों पर चल -अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पुछताछ की जा रही है।
निदेशक सतकर्ता डाॅ0, वी0, मुरुगेशन के द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुस्कृत धनराशि देने की घोषणा की है।