धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रही तैयारी में बागेश्वर धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के टीन शेड किरने से 01 श्रद्धालु की मौत, 10 श्रद्धालु हुए घायल,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हुआ है , धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले गुरुवार (2 जुलाई) को सुबह आरती के बाद टीन शेड गिर गया।
इस दौरान लोहे का एंगल एक श्रद्धालु के सिर पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल श्रद्धालु ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ, जब बारिश से बचने के लिए लोग टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे।
मृतक श्रद्धालु की पहचान अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई है. वे अपने परिवार के 6 लोगों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे, शुक्रवार (4 जुलाई) को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, जिसके लिए वे दर्शन करने आए थे।
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में ही मौजूद हैं,
हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन को बागेश्वर धाम में एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, जन्मदिन के मौके पर धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से अपील की है कि वे उन्हें उपहार के रूप में ईंटें दान करें, इस ईंट का इस्तेमाल अस्पताल बनाने में किया जाएगा, पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री ने कैंसर अस्पताल की नींव रखी थी।