थाना पथरी
हरिद्वार SSP के निर्देशों पर देवभूमि ड्रग फ्री अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस के द्वारा नशा तस्करों/अवैध स्मैक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर, 10.2 ग्राम अवैध स्मैक भी किया बरामद,
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिये SSP हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने हेतु विशेष अभियान चला रही पथरी थाना पुलिस ने दिनांक 02.07.2025 को चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को 10.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पथरी क्षेत्र से दबोच लिया गया, थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग–
मु0अ0सं0 369/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट
गिरफ्तार किए गए आरोपितों का विवरण-
समीर पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम नसीरपुर कलां थाना पथरी जनपद हरिद्वार,
बरामदगी का विवरण-
1- 10.2 ग्राम अवैध स्मैक,
2- 1100/- रुपये नगद,