श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार जिला इकाई कार्यकारिणीं ने किया गंगा पूजन,
पत्रकार समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करता,वह समाज का आइना होता है – नितिन गौतम
नई कार्यकारिणी संगठन के पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगी और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगी- विश्वजीत नेगी
हरिद्वार : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की नवगठित कार्यकारिणी ने हरिकी पौड़ी पर गंगा पूजन कर पतित पावनि माँ गंगा का आशीर्वाद लिया साथ गंगा सभा अध्यक्ष ने कार्यकरिणी को शपथ दिलाई।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई की नवगठित कार्यकरिणी ने तीसरी बार नियुक्त जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व् जिला महामंत्री विनीत धीमान के सानिध्य में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैडी पर गंगा पूजन कर पतित पावनि माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि पत्रकार समाज और देश का चौथा स्तम्भ है। समाज को नई दिशा दिखाने का कार्य करता है।,वह समाज का आइना होता है। उन्होंने आशा व्यक्त कि जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में पूरी कार्यकारिणी हरिद्वार के हरवर्ग को आईना और सही राह पर चलने का मार्ग दिखाएगी।
कार्यक्रम के दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी ने कहा कि नई कार्यकारिणी संगठन के पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेगी और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और संगठन को मजबूत और अधिक मज़बूत करने का कार्य भी करेगी। इस अवसर पर गंगा सभा की तरफ से नवनियुक्त कार्यकारिणी को गंगाजली और माँ गंगा का प्रसाद देकर स्वागत किया गया।
वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व् महामंत्री विनीत धीमान ने कहा कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, उनकी सुरक्षा और उनके सामाजिक- आर्थिक हितों को संरक्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ,जिला महामंत्री विनीत धीमान ,कोषाध्यक्ष देवम मेहता ,उपाध्यक्ष निशांत चौधरी ,संजय कश्यप ,सचिव संजय भारती ,पंकज स्वानि ,सरविंद्र कुमार ,बिजेंद्र शीर्षवाल ,इंद्र कुमार शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार ,शिव कुमार पाठक ,श्रीमती मनीषा सूरी उपस्थित रहे।