रिपोर्ट - बिजेंद्र शीर्षवाल
हत्या के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफतार,
हरिद्वार : दिनांक 4.3.2025 को वादी मुकदमा महेंद्र सिंह पुत्र हरमल निवासी शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा वादी व वादी के परिजनों के साथ एक राय होकर मारपीट गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में विपक्षियों के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
दौरानी विवेचना मुकदमा उपरोक्त में घायल एक व्यक्ति की दौराने इलाज मृत्यु हो गई, जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103(1) BNS की बढ़ोतरी की गई ।
अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थाना पथरी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिशें देते हुए दिनांक 8-3-25 को मुखबिर की सूचना पर शिवगढ़ से अभियुक्त पोपीन पुत्र कुंवरपाल निवासी शिवगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार को थाना क्षेत्र से दबोचा गया।
अभियुक्त की शानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद किया गया शेष अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दी जा रही है ।