दिनारपुर गन्ना तौल सेंटर से गन्ना  उठान न हो पाने के कारण  भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन,

हरिद्वार : भारतीय किसान यूनियन हरिद्वार तहसील अध्यक्ष प्रगटसिंह के नेतृत्व में दिनारपुर तौल सेंटर से गन्ना न उठान न करने को लेकर किसानों ने धरना – प्रदर्शन करते हुए कहा डीजीएम प्रवीण कुमार को तत्काल हटाया जाए और तौल सेंटर से गन्ने को जल्द से जल्द उठवाना शुरू करवाया जाए ।

 

इसी क्रम में  सरदार दिलेर सिंह हजरा ने उच्च अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि दिनारपुर चिट्ठी कोठी गन्ना बहुल्य  क्षेत्र है यहां पर अधिक से अधिक गन्ने की पैदावार होती है मिल के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों के द्वारा लक्सर मिल की छवि खराब की जा रही है ऐसे कर्मचारियों को  तत्काल यहां से हटाया जाए, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अजय शर्मा ने उच्च अधिकारियों को फोन कर कर मौके पर बुलवाया और समस्या का समाधान कर अति शीघ्र करने के लिए कहा मौके पर मौजूद डीसीओ साहब ने गन्ना फैक्ट्री प्रवीण कुमार को फटकार लगाते हुए जॉन इंचार्ज राजीव शर्मा को तत्काल करने का गन्ने का उठान करने के निर्देश दिए और किसानों को समझाकर मौके पर समस्या का समाधान किया गया और सभी किसानों ने डीसीओ साहब फैक्ट्री के ज़ोन इंचार्ज राजीव शर्मा का आभार प्रकट किया।

इस दौरान अजय शर्मा, जोगिंदर सिंह प्रगट दलेर सिंह, के सिंह शमशेर सिंह, सूरत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, जसबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरजोत सिंह, फतेह सिंह, दमन सिंह, करण सिंह, करनैल सिंह, सुखदेव सिंह, कश्मीर सिंह, सुखदेव सिंह आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from नेशनल दर्पण

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading