नेशनल दर्पण (बिजेंद्र शीर्षवाल) पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश रुड़की अस्पताल में भर्ती,
हरिद्वार: पथरी थाने क्षेत्र के दिनारपुर के जंगलों में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश ने पुलिस को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी , अपने बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई, और इसी दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, घायल बदमाश की बूरा पुत्र बाबू ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी निवासी बताया गया है, घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं पुलिस लगातार घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है जिससे कि उसके अपराधिक नेटवर्क और उसके अन्य साथियों के बारे कुछ अहम जानकारी जुटाई जा सके।