नेशनल दर्पण (बिजेंद्र शीर्षवाल) हरिद्वार तहसील प्रशासन और बहादराबाद थाना पुलिस की आंखों में धूल झोंककर नदी किनारे ग्राम समाज की भूमि से घने कोहरे का फायदा उठाकर जेसीबी मशीन और डंपर लगाकर किया गया अवैध खनन,
आपको बताते चलें कि हरिद्वार तहसील क्षेत्रांतर्गत और बहादराबाद थाना क्षेत्र में नदी के पास ग्राम समाज की काफी जमीन खाली पड़ी है, उसी ग्राम समाज की भूमि से दिन – रात अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। कल शुक्रवार की रात को अवैध खनन करने वालों ने घने कोहरे का फायदा उठाकर 11:30 बजे के बाद से सुबह 5 बजे तक जेसीबी मशीन और डंपर लगाकर बड़े स्तर पर अवैध खनन किया है। बताया जा रहा है कि लगभग 50-55 डंपर मिट्टी उठाई गई है जो बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थापित तेजाब/ कैमिकल फैक्ट्री में अवैध भराव किया गया है।
आखिर आज रात देखना है कि ग्राम समाज की भूमि से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हरिद्वार तहसील प्रशासन और बहादराबाद थाना पुलिस कार्रवाई करेगी या नहीं।