National Darpan (Bijender sirswal) उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने बड़े अतिक्रमणकारियो सामने घुटने टेक छोटे-छोटे अतिक्रमण करने वालों का बैरागी कैंप स्थित मेला भूमि से अतिक्रमण हटाया,
हरिद्वार : बैरागी कैंप स्थित उत्तर प्रदेश स्वामित्व वाली मेला भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण पर यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी हैं। जिसके चलते नोटिस की कार्रवाही के पश्चात बैरागी कैंप में सरकारी मेला आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की गई हैं।
मंगलवार को यूपी सिंचाई की टीम ने मेला आरक्षित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही की । यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाही से पूर्व मेला भूमि पर अतिक्रमण् करने वाले अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने के नोटिस जारी किए थे।
जिसके बाद यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस एवं जेसीबी आदि की मदद से सिंचाई विभाग की बैरागी कैंप मेला आरक्षित भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही की। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान टीम को कई जगह निवर्तमान पार्षद सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पड़ा।
हलांकि भारी पुलिस बल होने के कारण निवर्तमान पार्षद कागज हैे मेरे पासए कागज दिखाते रह गए पर अधिकारियों का इस पर कोई असर होता दिखाई नही दिया और अधिकारियों ने कार्रवाही जारी रखी।
जहां एक तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही के दौरान कई नेताओं के फोन अधिकारियों के फोन पर आते रहे तो वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही से अतिक्रमणकारियों में भी खासा हड़कंप मचा रहा।
गौरतलब है कि उपखंड़ प्रथम उत्तरी खंड गंगा नहर हरिद्वार के द्वारा दिनांक 13-03-2024 को नोटिस जारी कर सिंचाई खंड उत्तर प्रदेश के स्वामित्व वाली बैरागी कैंप स्थित कुम्भ मेला डूब क्षेत्र भूमि पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की अनुमति के बिना लगाए गए प्लांट को अतिक्रमण की श्रेणी में बताया गया, और सात दिनों का समय देकर प्लांट को खाली कराने के लिए कहा गया लेकिन सिंचाई खंड हरिद्वार एवं सिंचाई खंड उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी के द्वारा अवैध रूप लगाए गए प्लांट/ अतिक्रमण को न हटाकर बड़े अतिक्रमण करने वालों के सामने घुटने टेकते हुए छोटे -छोटे अतिक्रमण करने वालों का अतिक्रमण हटाकर वाही वाही लूट रहे है , अगर वाकई उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग बैरागी कैंप स्थित भूमि से अतिक्रमण हटाना ही चाहतीं हैं तो जिस भूमि पर अवैध रूप से रेडिमिक्स प्लांट लगाया गया है उस भूमि को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराकर दिखाए।