हरिद्वार पुलिस ने चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान,
साईबर सेल हरिद्वार के नोडल अधिकारी अपनी टीम सहित पहुंचे भूमानंद कॉलेज, लगाई गई साइबर अपराध की पाठशाला,
कॉलेज की छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी,
हरिद्वार: हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जिला मुख्यालय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद की साइबर सेल टीम स्कूल, कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक कर रही है।
उक्त क्रम में दिनांक 18-11-2024 को एएसपी सदर/नोडल ऑफिसर साईबर सेल जितेन्द्र मेहरा द्वारा अपनी साइबर टीम सब इंस्पेक्टर प्रवीन रावत, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह रावत के साथ मिलकर प्राधानाचार्य भूमानंद मेडिकल कॉलेज डा0 एस0 अन्गरकन्नी, उप प्रधानाचार्य रजनी नरवान, मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद की उपस्थिति में भूमानंद मेडिकल कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं एंव शिक्षकों तथा प्रशासनिक स्टॉफ को साईबर फ्रॉड एवं अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक किया।
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के लगभग 250 छात्र-छात्राएं एवं स्टॉफ मौजूद रहे। जिनके द्वारा बाद जागरुकता कार्यक्रम के ए.एस.पी. द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर देने मे बढचढकर भाग लिया ।
भूमानन्द मेडकिल कालेज प्रशासन द्वारा पुलिस के साईबर सुरक्षा जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए भविष्य में भी कॉलेज में इस प्रकार का जागरुकता कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।
इस दौरान साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु भी सभी मौजूद लोगों को अवगत कराया गया।