नेशनल दर्पण : खनन विभाग और राजस्व अधिकारियों की लापरवाही के चलते अवैध खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, बिना अनुमति व बिना रायल्टी जमा किए बेखौफ धड़ल्ले से चल रहा रात को मिट्टी का अवैध खनन,
आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार में खनन विभाग की लापरवाही के हरिद्वार में बड़े स्तर पर अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। हरिद्वार CNG पंप के पास एक बेसमेंट की मिट्टी खुदाई रात के समय धड़ल्ले से चल रही है। कल रात लगभग 11:30 बजे वाटशफ के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को GPS फोटो सहित सूचना देने के बावजूद भी अधिकारीगण मौके पर जाकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से डर रहे हैं, या फिर सबकुछ जानकार भी अनजान बन रहे हैं।
ज्वालापुर ट्रांसपोर्ट नगर में 👇 अवैध मिट्टी भराव ,
ग्राम सराय क्षेत्र कालोनी में 👇अवैध भराव ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्बंधित अधिकारियों की सांठगांठ के चलते पूरी रात बेसमेंट से बड़े स्तर पर अवैध रूप से मिट्टी उठाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।इस विषय पर सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करनी चाही लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।
बेसमेंट से अवैध रूप से उठाई जा रही मिट्टी से रामानंद कालेज के बराबर वाली कालोनी व सराय क्षेत्र की कालोनियों और ज्वालापुर ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध भराव किए जा रहे हैं।
सूत्रों से यह भी मालूम हुआ कि बेसमेंट की खुदाई/ मिट्टी बाहर निकालने की अनुमति भी नहीं ली गई है और न ही खनन विभाग में रायल्टी जमा कराई गई है, बावजूद इसके अवैध खनन करने वाले बेखौफ पूरी रात दो पोकलेंड और 15-20 डंपरों को लगाकर धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन को रोकने एवं अवैध खनन करने वालों के खिलाफ खनन विभाग और राजस्व विभाग धरातल स्तर पर क्या कार्रवाई करते हैं।