नेशनल दर्पण : 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ एक तस्कर को किया गिरफतार,
हरिद्वार : हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशित क्रम में थाना पथरी पुलिस ने दिनांक 08.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम ऐथल से एक शराब तस्कर को गिरफतार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद करते हुए मौके पर 1500 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। गिरफ्तार आरोपी मंगल सिंह उर्फ मग्गा पुत्र आत्मा सिंह ग्राम पीतपुर डेरा थाना लक्सर का निवासी है।
थाना हाजा पर आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया, विधिक कार्यवाही प्रचलित है। एक फरार आरोपी की तलाश जा रही है।